महिला महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय संगोष्ठी का समापन

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

हल्द्वानी, गौरव जोशी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित “वाणिज्य के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएँ” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आज समापन हुआ। इस संगोष्ठी का उद्देश्य छात्राओं को वाणिज्य क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों से अवगत कराना और उन्हें रोजगार हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना था।

वित्तीय प्रबंधन एवं स्वरोजगार पर विशेष चर्चा

संगोष्ठी के प्रथम सत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट बलजीत सिंह ने वित्तीय प्रबंधन, लेखा, टैक्सेशन, ऑडिटिंग एवं निवेश परामर्श जैसे क्षेत्रों में करियर के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्राओं को बताया कि सीए (Chartered Accountant), सीएस (Company Secretary), कॉस्ट अकाउंटिंग, टैक्स कंसल्टेंसी और वित्तीय विश्लेषण में रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं। साथ ही, उन्होंने स्टार्टअप, फ्रीलांस अकाउंटिंग और टैक्स कंसल्टेंसी के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों पर भी प्रकाश डाला।

बैंकिंग, बीमा और डिजिटल अर्थव्यवस्था में अवसर

संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में सीए देवेंद्र सिंह नेगी और देवभूमि ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. के सीईओ कमलेश जोशी ने बैंकिंग, बीमा, फाइनेंस, स्टॉक मार्केट और डिजिटल अर्थव्यवस्था में करियर संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में पीओ (Probationary Officer), क्लर्क, निवेश बैंकर, फाइनेंशियल एनालिस्ट, माइक्रोफाइनेंस, और रिस्क मैनेजमेंट जैसे पदों पर रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं।

महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने संगोष्ठी के समापन सत्र में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज की महिलाएँ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे वाणिज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अपने करियर का निर्माण करें और स्वरोजगार के अवसरों को भी अपनाएँ।

महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन जल्द

प्लेसमेंट सेल एवं NSS प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने कहा कि शीघ्र ही महाविद्यालय में एक वृहद प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाने का कार्य किया जाएगा।

संगोष्ठी के सफल आयोजन में प्रमुख योगदान

संगोष्ठी के समापन अवसर पर संयोजक डॉ. दिनेश जोशी ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी का संचालन आयोजक सचिव डॉ. फकीर सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दिनेश चंद्र ने दिया। इस अवसर पर डॉ. रेखा जोशी सहित अन्य प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *