
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में आज से दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया है,यह प्रतियोगिताएं 2 दिन 7 और 8 मार्च को होगी जिसमें 13 प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी ।वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में छात्राओं को वर्तमान में खेल की महत्व के विषय में बताया गया कि आज खेल हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हो गए हैं इसके बल पर हम देश तथा विदेशों में भी अपना परचम लहरा कर अपने भविष्य को भी संवारने में सक्षम हो रहे हैं,तो इसलिए हमें अधिक से अधिक अपने अंदर की जो प्रतिभा है इसको बाहर निकलना चाहिए। अधिक से अधिक इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। समारोह की पहले दिवस 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मी, गोला फेक, भाला फेंक,चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद,100 मी रस्सी कूद और रिले संपन्न कराई गई। जिसमें 200 मीटर दौड़ में रिया पौडवाल प्रथम,करीना द्वितीय व भावना कश्यप तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ में रिया पौडवाल ने प्रथम निष्ठा आर्य ने द्वितीय मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में निष्ठा प्रथम भवना कश्यप द्वितीय व जिया जोशी तृतीय स्थान पर रही। गोला फेक में हिमा राणा प्रथम, हिमानी सती द्वितीय, छवि चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भला प्रक्षेपण में निष्ठा आर्य प्रथम, हेमा राणा द्वितीय,करिश्मा मेहता तृतीय स्थान पर रही। चक्का प्रक्षेपण में छवि चौधरी,करिश्मा और ज्योति मेहता ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।ऊंची कूद में लीला प्रथम, सीमा द्वितीय और उमा तृतीय स्थान पर रही।
लंबी कूद लीला प्रथम, रिया पोडियल द्वितीय व मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर गीता पंत द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम का संचालन डॉ विभा पांडे ने किया इस अवसर पर प्रोफेसर एके श्रीवास्तव प्रोफेसर रश्मि प्रोफेसर नरेंद्र जोशी डॉक्टर तनुजा बिष्ट डॉक्टर हेमलता धर्मशक्ति डॉ रेखा जोशी डीआर हिमानी डॉ रूचि रजवार श्रीमती मंजू मेहरा श्री गणेश तथा समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षक कर्मचारी गण उपस्थित रहे।