नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से सस्पेंड होने से खलबली मच गई है। हालांकि ट्विटर की ओर से अभी कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। वहीं कांग्रेस की ओर से ट्विटर की इस कार्रवाई पर सवाल उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अकाउंट को ट्विटर ने अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया। इस बारे में कांग्रेस ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। वहीं सूत्रों का कहना है कि दिल्ली की रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने वाली तस्वीर ट्वीट करने के कारण ट्विटर ने यह कार्रवाई की है। हालांकि इस बारे में ट्विटर की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उधर कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी का अकाउंट दोबारा बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अकाउंट को अस्थायी रूप से लॉक किया गया था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल के खिलाफ यह कार्रवाई क्यों की गई है। गौरतलब है कि दिल्ली रेप और हत्या की शिकार 9 साल की मासूम बच्ची के परिजनों की ट्विटर पर तस्वीर शेयर करने की वजह से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर को नोटिस जारी किया था। आयोग ने ट्विटर को नोटिस जारी कर उस तस्वीर को डिलीट करने को कहा था।