लखनऊ । प्रिया सिंह
चित्रकूट में मध्य प्रदेश के पब्लिक स्कूल से अगवा तेल व्यवसाई के दो जुड़वा बच्चों की हत्या कर दी गई। शव रविवार सुबह मर्का थाना क्षेत्र के गांव बाकल के पास यमुना नदी से बरामद हुए। शव बरामद होने के बाद धर्मनगरी चित्रकूट में लोगों में उबाल आ गया। व्यापारियों ने चित्रकूट में सभी प्रतिष्ठान बंद कर दिए। आक्रोशित लोगों ने जानकीकुंड परिसर में धावा बोल पथराव किया। भीड़ को देखते हुए एमपी, यूपी दोनों तरफ का भारी फोर्स पहुंच गया है। उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया। भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठी चार्ज भी किया। बवाल बढ़ता देख चित्रकूट सांसद भैंरो मिश्र भी पहुंचे। गौरतलब है कि पुलिस में अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया लेकिन बच्चों को सकुशल बरामद नहीं कर सकी। मर्का एसओ जाकिर हुसैन ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। बीते 12 फरवरी को चित्रकूट के सीतापुर निवासी बृजेश रावत के दो बेटों प्रियांश, श्रेयांश का बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूल परिसर से बस से उतारकर अपहरण कर लिया था। इसके बाद से यूपी, एमपी पुलिस के अलावा दोनों प्रांतों की एसटीएफ भी इनकी तलाश में जुट गई थी। एसटीएफ ने बांदा, चित्रकूट के चिन्हित चार अपहरणकर्ताओं में तीन को गिरफ्तार भी कर लिया। इन्हीं की निशानदेही पर रविवार सुबह पुलिस ने दोनों मासूमों के शव बरामद किए।