हल्द्वानी। अनीता रावत
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत सोमवार को एमबीपीजी काॅलेज में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देशप्रेमियों की शहादत के बल पर देश को आजादी मिली और नागरिकों को सरकार चुनने के लिए मत देने का अधिकार प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य होना चाहिए कि वह देश का नेतृत्व चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। युवा खुद मतदान करने के साथ ही परिवार और पास पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। कहा कि मताधिकार के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को देश का भविष्य बनाने में जिम्मेदारी दी गई है जिसका निर्वहन प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नैतिक जिम्मेदारी व दायित्व समझते हुए मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कहा कि मताधिकार के माध्यम से देश की नीति निर्माता चुनते हैं जोकि देश को नई दिशा व दशा देने के साथ ही देश को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। लोकतंत्र की मजबूती और देश की बेहतरी के जाति, धर्म, क्षेत्रवाद के आधार पर मत न देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे सकारात्मक परिवर्ततन भविष्य में बड़ा प्रभाव डालते हैं। प्रत्येक नागरिक को हीनता की भावना ऊपर उठकर, सकारात्मक सोच रखते हुए अवश्य मतदान करना चाहिए। निर्वाचन प्रणाली में एक-एक मत परिणामों को प्रभावित करता है, इसलिए सभी व्यक्तियों को अपने मत का महत्व समझते हुए भी अवश्य नैतिक मतदान करना चाहिए। कुमार ने ’’मैं मतदान अवश्य करूंगा, मै मतदान कराने में पूर्ण सहयोग करूंगा ’’ अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर भी किए।
कार्यक्रम मे एआरटीओ विमल पाण्डेय, मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश अधिकारी, डाॅ. प्रभा पन्त के अलावा अन्य प्रोफेसर व विद्यार्थी उपस्थित थे।