लंदन। यूरोपीय देशों में मिलने वाले सैकड़ों कॉस्मेटिक उत्पादों में प्रतिबंधित और हानिकारक रसायन पाए गए। इसकी पुष्टि रसायनों से जुड़े नियमों का प्रबंधन करने वाली यूरोपीय संघ की एक एजेंसी ईसीएचए ने की।
ईसीएचए (यूरोपीयन केमिकल्स एजेंसी) के अनुसार, 2023 के नवंबर से 2024 के अप्रैल माह तक की गई जांच में ये रसायन विभिन्न विक्रेताओं के उत्पादों में मिले। हेलसिंकी की इस एजेंसी ने 13 यूरोपीय देशों के करीब 45,00 कॉस्मेटिक उत्पादों की जांच की। इसमें पता चला कि 285 यानी छह फीसदी उत्पादों में ऐसे तत्व थे जिनका सेहत पर बुरा असर होता है और इसलिए इनपर प्रतिबंध लगाया गया था। हानिकारक रसायन वाले कॉस्मेटिक उत्पादों में आईलाइनर,लिप-लाइनर, कंडीशनर और हेयर मास्क शामिल हैं। कार्बनिक प्रदूषकों पर स्टॉकहोम सम्मेलन में कुछ तत्वों पर प्रतिबंध लगाया गया था। ये तत्व कैंसर का कारण बन सकते हैं। यहां तक कि प्रजनन क्षमता को कम करने में भी इन तत्वों की भूमिका होती है। ईसीएचए के अनुसार, उत्पादों को बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री की सूची की सबसे पहले जांच की गई। ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी, फिनलैंड, आइसलैंड, इटली, लिच्टेंसटीन, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नॉर्वे, रोमानिया और स्वीडन में ईसीएचए की ओर से जांच की गई थी। ईसीएचए ने बताया कि कार्रवाई के तहत जांच के बाद बाजार में उपलब्ध ऐसे सभी कॉस्मेटिक को हटवाने का काम शुरू हुआ।