रामनगर/हल्द्वानी। अनीता रावत
रामनगर के ढेला गांव में बाघ की दहशत बनी हुई है। बाघ ने गांव में एक गाय को मार डाला, जिसके बाद से ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से बाघ को पकड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही बाघ को नहीं पकड़ा गया तो वह जान माल की नुकसान होगा। ग्रामीणों ने कहा कि कई दिन से बाघ गांव के आसपास घूम रहा है, जिससे दहशत बनी हुई है। अक्सर ग्रामीणों को बाघ दिखाई देता है, अब तो वह खुले में और दिन में भी दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वह बच्चों को अकेला नहीं छोड़ रहे हैं और खुद भी ग्रुप बनाकर गांव में काम चल रहे हैं। उन्होंने वन अधिकारियों से जल्द से जल्द बाघ से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि शिकायत के बाद भी वन अधिकारी गंभीर नहीं है, जिसके चलते बाघ क्षेत्र में घूम रहा है और पालतू जानवरों को निशाना बना रहा है। कहा कि 2 दिन पहले ही एक गाय को बाघ ने मार डाला था, जिसकी ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की। उन्होंने कहा कि यदि बाघ को नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन को मजबूर होंगे।