झांसी अस्पताल अग्निकांड की त्रिस्तरीय जांच, दस मरे, छह बच्चे लापता

उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में शुक्रवार रात लगी भीषण आग में 10 बच्चे जिंदा जल गए। शनिवार तड़के झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना के त्रिस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मृतक बच्चों के बदहवास परिजनों को दिलासा देते हुए कहा कि अग्निकांड में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उधर, घटना के बाद लगभग छह बच्चों का अब तक कोई पता नहीं चला है तो तीन बच्चों के शव इस कदर जल गए कि उनकी शिनाख्त तक नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिजनों को 05-05 लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना की जांच रिपोर्ट देने को कहा है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य समेत तमाम अफसरों के साथ शनिवार तड़के झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि परिजनों के साथ मिलकर बच्चों की पहचान की जा रही है। घटना की जांच तीन स्तरों पर होगी। पहली जांच शासन स्तर से होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी जांच जिला पुलिस-प्रशासन के साथ होगी, जिसमें अग्निशमन अफसर भी होंगे जबकि तीसरी जांच मजिस्ट्रेटियल होगी। शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार आपके साथ खड़ी है। घटना कैसे व किन कारणों से हुई? इसका पता लगाया जाएगा और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने हादसे में घायल बच्चों और महिलाओं को बेहतर इलाज की निगरानी के आदेश देने के साथ एनआईसीयू समेत तमाम वार्डों का निरीक्षण किया। फिलहाल माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ है। कुछ बच्चों के वार्ड से लापता होने पर कहा डिप्टी सीएम ने कहा कि एनआईसीयू में वर्तमान में 17 बच्चे हैं। चार वात्सल्य प्राइवेट अस्पताल, तीन मातृत्व अस्पताल, एक ललितपुर, तीन मऊरानीपुर में भर्ती हैं, छह बच्चों के परिजनों से सम्पर्क का प्रयास किया जा रहा है। लापता बच्चों पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है जबकि 10 मृतकों में तीन बच्चों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इनके डीएनए टेस्ट कराकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा- झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है। एक्स पर उन्होंने लिखा- झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *