नई दिल्ली। टीएलआई
चीन में कोरोना वायरस के जारी कहर का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। एक सप्ताह में कोरोना वायरस का आज तीसरा मामला भारत में सामने आया है। केरल निवासी इस मरीज में कोरना वायरस की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। वहीं केरला के साइबर सेल ने रविवार को कोरोना वायरस के बारे में भ्रामक सूचना फैलाने पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। शनिवार को भी त्रिशूर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोनावायरस से संक्रमित यह मरीज हाल ही में चीन से लौटा था। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हाल ही में चीन के वुहान शहर की यात्रा पर गया था। वहीं मंत्रालय ने लोगों को चीन की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। मंत्रालय ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति यात्रा करता है तो चीन से लौटने पर उसकी स्क्रीनिंग की जा सकती है। 15 जनवरी 2020 से अभी तक चीन की यात्रा करने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। गौरतलब है कि भारत में 30 जनवरी और 2 फरवरी को भी वुहान से लौटे केरल के दो छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। उधर, वहीं चीन में अब तक इस जानलेवा वायरस से 361 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 17 हजार संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। इस जानलेवा वायरस से लोगों को बचाने के लिए चीन सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।