देहरादून। अनीता रावत
डोईवाला क्षेत्र में बुजुर्ग की हत्या से पहले आरोपियों ने घर में मौजूद युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने यह सनसनीखेज तथ्य भी उजागर किए। पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम चौहान समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया हैए जबकि उनके तीन साथी फरार हैं।
पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने मलकीत सिंह के घर में 80 लाख रुपये का कैश होने की सूचना पर डकैती डाली। वारदात के समय मलकीत सिंह ने मुख्य आरोपी को पहचान लिया थाए इसीलिए उनकी हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने सोमवार को माधोवाला गांव में 25 मार्च की रात हुए मलकीत सिंह हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल पर एक युवती की मौजूदगी भी सामने आई। बताया कि
देहरादून से बाहर की इस युवती से जानकारी की तो पता चला कि वारदात वाली रात पांच युवक दीवार फांदकर मलकीत सिंह के घर में घुसे थे। उन्होंने मलकीत सिंह के हाथ.पैर बांधने के बाद नशे का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद पांचों ने युवती के साथ बारी.बारी से दुष्कर्म किया।
इसी दौरान आरोपी शुभम और उज्जवल ने ब्लेड और चाकू से गर्दन रेतकर मलकीत सिंह की हत्या कर दी। आरोपियों ने पूरे मकान की तलाशी ली और रसोई में सामान को इधर उधर फेंक दिया। बाद में पांचों डकैत पीड़ित युवती को लच्छीवाला के जंगल में छोड़ गए। सीसीटीवी फुटेज से युवती के बयानों की पुष्टि भी हुई। इसी आधार पर तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए।
एसएसपी ने बताया कि पीड़ित युवती के बयान पर मुकदमे में डकैती और सामूहिक दुष्कर्म की धारा बढ़ाकर आरोपियों की तलाश दूसरे जनपदों में भी की। एक मुख्य आरोपी शुभम चौहान ;23द्ध निवासी लिस्ट्राबादए थाना रानी पोखरी ;मूल निवासीए नैनू नांगल बिजनौरद्धए उज्जवल शर्मा ;22द्ध शिकोहपुरए थाना बड़ौत बागपत और अर्जुन चौधरी उर्फ चौहान निवासी झिंझोलीए थाना खरखौदा सोनीपत ;हरियाणाद्ध को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक्टीवाए दो तमंचेए मलकीत सिंह का मोबाइल और डकैती के जेवर बरामद हुए। इनके तीन साथी अमन निवासी श्यामपुर थाना ऋषिकेश ;मूल निवासी बड़ौत बागपतद्धए लक्ष्य और मुकुल शर्मा निवासी नैनू नांगल बिजनौर फरार हैं। खुलासे के समय पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र डोबाल और सीओ लोकजीत सिंह इस दौरान मौजूद रहे।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि डकैत सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर भी साथ ले गए थे। शुभम पहले भी मलकीत सिंह के घर पर जा चुका थाए जिस कारण वह पूरी भौगोलिक स्थिति से परिचित था।