पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड गाजी मारा गया

क्राइम न्यूज दिल्ली दिल्ली लाइव देश मुख्य समाचार राजधानी राज्य

श्रीनगर।

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड आतंकी गाजी रशीद उर्फ कामरान समेत दो आतंकियों को पिंगलिन इलाके में सुरक्षाबलों ने रविवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ में मार गिराया है। हालाकि इस मुठभेड़ में एक मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए जबकि 1 जवान घायल है। वहीं आतंकी शवों की आधिकारिक पुष्टि अभी नही हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में रविवार को आधी रात के बाद लगभग डेढ़ बजे शुरू हुई मुठभेड़ अब तक जारी है। इस दौरान सुरक्षा बलों के जवानों ने इस घेरेबंदी में दो आतंकियों के मारे गिराया है। सेना ने उनके ठिकाने को उड़ा दिया है। पूरे इलाके को घेरकर ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ तथा एसओजी की ओर से इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। घेराबंदी सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। सुरक्षा बलों ने उनके ठिकानों को भी उड़ा दिया। हालाकि इस दौरान मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए। शहीदों की पहचान मेजर डीएस ढोंडियाल, हेड कांस्टेबल सेवाराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल जवान गुलजार मोहम्मद को 92 बेस हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है। इसके अलावा एक स्थानीय नागरिक मुस्ताक अहमद भी इस दौरान घायल हो गया। उधर सोपोर में भी सोमवार दोपहर आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि पुलवामा जिले के लेथपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। हमले वाले दिन 15 गांवों को घेरकर कासो चलाया गया था।इसी दौरान सुरक्षाबलों ने पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड आतंकी गाजी रशीद उर्फ कामरान को मारा गया। हालाकि शवों की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अपने भतीजे उस्मान और भांजे तल्हा रशीद के जरिए घाटी में आतंकी हरकतों को अंजाम देता था। ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था, जिसके बाद से मसूद अजहर ने आईईडी एक्सपर्ट गाजी राशिद को इसकी जिम्मेदारी दी थी।इस दौरान आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हमले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था। सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर हमले के बारे में सूचनाएं एकत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *