लखनऊ।प्रिया सिंह
प्रयागराज कुंभ में पहली बार अपने मंत्रिमंडल की बैठक लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने जन विकास से जुड़ी कई बड़ी घोषणा की। सीएम ने बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक 600 किमी लंबा एक्सप्रेसवे बनेगा। जो दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। 36 हजार करोड़ की लागत से 6556 हेक्टेयर जमीन पर 4 लेन का एक्सप्रेसवे बनेगा जो 6 लेन तक भविष्य में विस्तारित किया जाने योग्य होगा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को भी कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी दी गई है। यह 296 किमी लंबा एक्सप्रेसवे 8864 करोड़ की लागत से बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मंडी समिति का जनतंत्रीकरण किया जाएगा। रजिस्टर्ड किसान ही मंडी समिति का सभा पति और उप सभापति बनेगा।
एसजीपीजीआई के चिकित्सकों को एम्स के चिकित्सको के समान सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उड़ी फ़िल्म को स्टेट जीएसटी से मुक्त किया गया है।