नई दिल्ली। नीलू सिंह
तेलंगाना सरकार ने किसानों का एक लाख रुपये के कृषि ऋण माफ करने का शुक्रवार को प्रस्ताव किया। इसके अलावा सरकार ने रायतु बंधु योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय मदद बढ़ाने की भी घोषणा की है। वही योग्य लोगों को प्रति माह 3,016 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने की भी घोषणा की।
राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने 2019-20 के लिए लेखानुदान बजट पेश करते हुए कहा कि 11 दिसंबर 2018 तक बाकाया कृषि ऋण माफी के लिए छह हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कृषि ऋण माफ करने का वादा किया था। इसके अलावा सरकार ने रायतु बंधु योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय मदद बढ़ाने की भी घोषणा की है। इसके तहत अभी किसानों को प्रति वर्ष आठ हजार रुपये दिये जाते हैं जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने योग्य लोगों को प्रति माह 3,016 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देने की भी घोषणा की। वृद्धों, विधवाओं, अविवाहित महिलाओं, बीड़ी कामगारों, फिलारियासिस के मरीजों, हथकरघा कामगारों आदि को मिलने वाले आसरा पेंशन की राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर 2,016 रुपये प्रति माह तथा दिव्यांग लोगों का पेंशन 1,500 रुपये से बढ़ाकर 3,016 रुपये प्रति माह करने की भी घोषणा की गई।