नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
चाय विकास एवं संर्वधन योजना के तहत उत्तराखंड के छह जिलों का चयन किया गया ह। इन जिलों में चाय की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। एक लिखित सवाल के जवाब में वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह जानकारी दी।
उत्तराखंड के कुछ जिलों में सौ सालों से चाय का उत्पादन हो रहा है। ऐसे में प्रदेश मे चाय के उत्पादन को बढ़ाने के लिए छह जिलों का चयन किया गया है। इनमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी तथा उत्तरकाशी शामिल हैं। वाणिज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भाजपा सांसद अनिल बलूनी के लिखित प्रश्न के उत्तर में शुक्रवार को बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड को चाय क्षेत्र के विस्तार का जिम्मा सौंपा गया है। चाय विकास एवं संवर्धन योजना के तहत उत्पादकों को वित्तीय एवं तकनीकी सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक 2.73 करोड़ की राशि इस कार्य के लिए व्यय की गई है। यही नहीं चाय उत्पादन क्षेत्रों के विस्तार के साथ-साथ चाय की गुणवत्ता सुधारने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों एवं कृषक उत्पादक संगठनों के जरिए कलस्टर निर्माण पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि चाय उत्पादन पर लोगों का फोकस बढ़े। इसके साथ ही लघु चाय कारखानों की स्थापना के लिए भी इन समूहों को सहायता मुहैया कराई जा रही है।