काबुल।
अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी के साथ ही काबुल में तालिबान का तांडव शुरू हो गया है। एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि तालिबान लड़ाकों ने अमेरिकी सेना के एक मददगार को अमेरिका के ही हेलीकॉप्टर से लटकाकर फांसी दी। इसके बाद लोगों में दहशत कायम करने के लिए उसके शव को पूरे शहर में घुमाया गया।
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा फूटने लगा है। अमेरिका की शीर्ष पॉडकास्टर लिज व्हीलर ने अफगानिस्तान में तालिबान के शासन को लेकर चिंता जताई। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि तालिबान किसी शव को अमेरिकी ब्लैक हॉक से लटकाकर पूरे शहर में घुमा रहा है, इसके बारे में सोचने भर से मेरा कलेजा मुंह को आ जाता है। मुल्क के ऐसे हालात के लिए जो बाइडन जिम्मेदार हैं। वहीं वरिष्ठ अमेरिकी पत्रकार ईयान माइल्स चियॉन्ग ने ट्वीट किया कि तालिबान का असली चेहरा सामने आ रहा है। यह एक आतंकी कृत्य है। तालिबान लड़ाके अफगान अवाम के बीच दहशत फैला रहे हैं। वे उन्हें बता रहे हैं कि अमेरिकी बलों की मदद करने का क्या अंजाम होता है। तालिबान की मुखालफत करने वालों को क्या झेलना पड़ता है। बताया जा रहा है कि तालिबान महीनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद अफगानिस्तान की हुकूमत पर एक बार फिर काबिज हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान लड़ाकों ने कांधार में अमेरिकी बलों के एक मददगार को उसके घर से उठाया। इसके बाद उसे अमेरिका के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से फांसी के फंदे पर लटका दिया। रिपोर्ट के अनुसार तालिबान लड़ाकों ने हेलीकॉप्टर से लटके शव को पूरे शहर में भी घुमाया। स्थानीय लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर साझा किया। आम यूजर और मीडियाकर्मियों ने घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।