नई दिल्ली। टीएलआई
तेलंगाना में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जिंदा जलाने वाले चार आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिरने के मामले की सुनवाई होगी। शुक्रवार को हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के चार आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद से ही एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे थे।
वकील जी एस मणि के अनुरोध का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 11 दिसंबर को सुनवाई करेगा। इस मामले में दायर याचिका में कहा गया है कि हैदराबाद मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ स्वतंत्र जांच में मामले में शीघ्र सुनवाई की जरूरत है। वहीं तेलंगाना सरकार ने भी एनकाउंटर की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी का नेतृत्व राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत करेंगे। उधर इस मामले में साइबराबाद पुलिस के खिलाफ एक और शिकयत दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि हैदराबाद एनकाउंटर फर्जी था।
गौरतलब है कि छह दिसंबर को सुबह हैदराबाद के हाईवे 44 पर क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए आरोपियों को पुलिस लेकर पहुंची थी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिए और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी गोलाबारी में चारों आरोपी मारे गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो जवान घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।