ग
हल्द्वानी, गौरव जोशी
तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज (रा. इ. का.) जयनगर, उधम सिंह नगर के ऑटोमोटिव विषय के विद्यार्थियों ने अपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का आयोजन व्यावसायिक शिक्षा के जिला कोऑर्डिनेटर पंकज कोठारी के निर्देशन में किया गया।
संस्थान में पहुंचने पर विद्यालय के ऑटोमोटिव प्रशिक्षक सद्दाम हुसैन और संबंधित विषय के अध्यापकों ने छात्रों का स्वागत किया। इस दौरान छात्रों को ऑटोमोबाइल कार्यशाला में उपलब्ध आधुनिक उपकरणों और मॉडलों की जानकारी दी गई। इसमें इंजन, ब्रेक सिस्टम, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, क्लच सिस्टम, गियर बॉक्स, टरबाइन और पंप आदि की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया। छात्रों ने इन तकनीकी पहलुओं को नज़दीक से देखा और उनकी कार्यप्रणाली को समझा।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को तकनीकी शिक्षा और उससे जुड़े कोर्स के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ. धीरज गुणवंत ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा JEECUP 2025 के बारे में जानकारी प्रदान की और छात्रों को इस परीक्षा की तैयारी के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि कैसे तकनीकी शिक्षा से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और व्यावहारिक ज्ञान के साथ छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार किया जाता है।
शैक्षिक भ्रमण के लाभ
शैक्षिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होता है। यह उन्हें पाठ्यपुस्तकों से परे व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करता है। विशेष रूप से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में, व्यावहारिक अनुभव का होना अत्यंत आवश्यक है। इस भ्रमण से छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त हुए:
- प्रायोगिक ज्ञान – छात्रों को ऑटोमोबाइल तकनीक से जुड़े उपकरणों को प्रत्यक्ष रूप से देखने और समझने का मौका मिला।
- तकनीकी कौशल विकास – विभिन्न यांत्रिक और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की जानकारी प्राप्त कर छात्रों का तकनीकी कौशल मजबूत हुआ।
- करियर मार्गदर्शन – पॉलीटेक्निक और अन्य तकनीकी कोर्स की जानकारी पाकर छात्र अपने भविष्य की योजना बना सकेंगे।
- रोजगार के अवसर – छात्रों ने जाना कि कैसे तकनीकी शिक्षा उन्हें विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर दिला सकती है।
इस अवसर पर श्रीमती मंजू देवी, डॉ. रेणु जोशी, श्री आदर्श जोशी, मनुराज, माधुरी, अरुण और कविता सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे। सभी ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस तरह के शैक्षिक भ्रमण न केवल छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान देते हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और कौशल विकास में भी सहायक होते हैं। ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहने चाहिए ताकि अधिक से अधिक छात्र तकनीकी शिक्षा से लाभान्वित हो सकें।