सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, शीशे टूटे

मेरठ राज्य समाचार

सहारनपुर। सहारनपुर में नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने का मामला सामने आया है। पथराव से सी-2 कोच का शीशा टूट गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। थाना जनकपुरी पुलिस ने घटना के चार दिन बाद आरपीएफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरपीएफ के चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि ट्रेन नंबर 12017 नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर में सुबह 9:50 बजे पहुंचती है, इंजन बदलने के चलते ट्रेन 25 मिनट तक स्टेशन पर रुकती है। 17 नवंबर को सहारनपुर से शताब्दी एक्सप्रेस पहुंची थी। ट्रेन अस्पताल पुल व खानआलमपुरा यार्ड के बीच पहुंची तो ट्रेन पर पथराव कर दिया। ट्रेन के सी-2 कोच की सीट नंबर 18-19 की खिड़की के शीशें भी टूट गए। जिससे कोच में बैठे यात्री सहम गए। सीट नंबर 13 व 14 पर बैठे यात्री जितेंद्र ने ट्रेन में कार्यरत आरपीएफ स्कॉर्ट को पत्थरबाजी होने की सूचना दी। पथराव में सी-2 कोच का शीशा भी टूट गया। आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। टीम ने पहले अपने स्तर से खानआलमपुरा यार्ड, मुरादाबाद रेल लाइन हिंडन नदी पुल तक दबिश दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। बाद में थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *