पटना। राजेन्द्र तिवारी
राजधानी के राजीव नगर इलाके में आवास बोर्ड की जमीन खाली कराने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। उग्र भीड़ ने पुलिस के जवानों पर हमला किया। इसमें 12 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए। यही नहीं, भीड़ ने महिला पुलिसकर्मियों को भी पीटा। पुलिस की एक बाइक को उपद्रवियों ने फूंक दिया। स्थिति पर नियंत्रण के लिए एसएसबी जवानों समेत भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। हालत बेकाबू होने पर पुलिस के जवानों को पहले पीछे हटना पड़ा। इसके बाद कई पुलिस ऑफिसर पहुंचे। जवान आगे बढ़े। पुलिस ने उपद्रव करने वालों पर लाठीचार्ज किया। स्थिति को नियंत्रण के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। 12 से 15 उपद्रवियों को भी हिरासत में लिया गया। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। पोलसन रोड की तरफ अभी भी हंगामा हो रहा है। 6 एकड़ जमीन खाली कराने गई थी पुलिस शनिवार सुबह को भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती राजीव नगर में की गई थी। जिला प्रशासन के आदेश के बाद आज राजीव नगर में आशियाना-दीघा रोड के पश्चिम की 6 एकड़ जमीन को खाली कराना था। आवास बोर्ड की यह जमीन एसएसबी, सीबीएसई और राजीवनगर थाने को आवंटित की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया है।