महिला महाविद्यालय हल्द्वानी के स्टार्टअप की प्रदेशभर में चर्चा, उद्यमिता जगत में बिखेरी चमक

उत्तराखंड लाइव देहरादून राष्ट्रीय


हल्द्वानी, गौरव जोशी।
उच्च शिक्षा विभाग एवं देवभूमि उद्यमिता योजना के तत्वावधान में मेगा स्टार्टअप समिट देहरादून में आयोजित किया गया, जिसमें पूरे उत्तराखंड से 20 नवाचारी और उद्यमशील स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इस समिट में महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी के स्टार्टअप “Parenting Without Parent” ने अपनी अनूठी सोच और प्रभावशाली बिजनेस मॉडल के जरिए सबका ध्यान आकर्षित किया।

स्टार्टअप की अनूठी पहल

महिला महाविद्यालय की टीम ने “Parenting Without Parent” स्टार्टअप प्रस्तुत किया, जो स्कूली शिक्षा के बाद बच्चों के समग्र विकास पर केंद्रित है। यह स्टार्टअप माता-पिता की अनुपस्थिति में बच्चों को सही मार्गदर्शन, मानसिक विकास और शैक्षणिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। समिट में महिला महाविद्यालय की इस पहल को व्यावसायिक दृष्टिकोण से प्रभावी और भविष्य के लिए बेहद उपयोगी बताया गया।

कॉलेज प्रबंधन ने जताई खुशी

कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा,
“यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी छात्रा संजना पडलिया ने अपनी सोच और मेहनत के बलबूते स्टार्टअप जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह समिट उनके लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ, जिससे उन्हें अपने विचारों को और निखारने का अवसर मिला।”

देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी डॉ. हिमानी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। इस मंच ने हमें अपने स्टार्टअप को बड़े स्तर पर प्रस्तुत करने और विशेषज्ञों से मूल्यवान सुझाव प्राप्त करने का मौका दिया। भविष्य में हम इसे और भी विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं।”

व्यापार और शिक्षा जगत से मिली सराहना

इस उपलब्धि के लिए महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी की टीम को शिक्षा एवं उद्यमिता क्षेत्र के विशेषज्ञों ने शुभकामनाएं दीं। स्टार्टअप विशेषज्ञों ने इसे एक महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव का प्रेरणादायक उदाहरण बताया। आने वाले समय में यह स्टार्टअप शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *