देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में इस साल से प्लास्टर तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स (पीटीडीसी) शुरू किया गया है। यह कोर्स देशभर में चुनिंदा मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि इस वर्ष से संस्थान में एक वर्षीय पीटीडीसी प्लास्टर तकनीशियन डिप्लोमा कोर्स शुरू किया गया। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से हाईस्कूल उत्तीर्ण विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिसमें पहले बैच में झज्जर, हरियाणा के अभिषेक और बदायूं उत्तर प्रदेश के जयंत का चयन किया गया। निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि यह पाठ्यक्रम एम्स के अलावा देश में गिने चुने उच्च शैक्षिक संस्थानों में उपलब्ध है। अस्थि रोग विभाग की प्रमुख डा. शोभा एस. अरोड़ा ने बताया कि एम्स की संकायाध्यक्ष शैक्षणिक प्रो. सुरेखा किशोर के सहयोग से अस्थिरोग विभाग में जनसाधारण के लिए नवीनतम पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें प्रशिक्षुओं को प्लास्टर लगाने व प्लास्टर से संबंधित अन्य जरूरी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्थान में उक्त पाठ्यक्रम संकाय सदस्य सहायक आचार्य डा. विवेक सिंह संचालित कर रहे हैं।