पटना। राजेन्द्र तिवारी
मुज्जफरपुर में बस इंचार्ज कुंदन सिंह की हत्या करने वाले तीन अपराधियों में से एक को एसटीएफ़ ने मुठभेड़ में मार गिराया। वही दो फरार हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस इंचार्ज कुंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी के बाद दो अपराधी भाग निकले। वहीं एक अपराधी गैराज में खड़ी बस में छिप गया। बस में छिपे अपराधी ने अंदर से ही भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान किशनगंज का रहने वाला एक यात्री जख्मी हो गया। इस दौरान एसटीएफ की टीम वहां पहुंच गई। एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई में बस में छिप कर फायरिंग कर रहे अपराधी को एके-47 से मार गिराया। मारा गया अपराधी सीतामढ़ी जिले के परसौनी का रोहित है। घटनास्थल से पिस्टल व अत्याधुनिक हथियार के कई खोखे जब्त किए गए हैं। घटनास्थल की फॉरेंसिक, बम स्क्वायड की टीम ने जांच की।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में बैरिया बस स्टैंड स्थित शाही तिरुपति काउंटर पर कुंदन सिंह बैठे थे। इस दौरान अचानक तीन अपराधी उन पर गोली चलाने लगे। कुंदन को चार-पांच गोली लगी। कुंदन पर पूर्वी चंपारण के चकिया थाने में दो, दरभंगा के बहादुरपुर थाने में एक, जबकि अहियापुर थाने में 2 मामले दर्ज हैं। रून्नीसैदपुर में भी कई मामले दर्ज हैं। उधर, कुंदन की हत्या के बाद पुलिस टीम ने गन्नीपुर में चुन्नू ठाकुर के घर व बैरिया के चौबे टोला में छापेमारी की। दो अलग-अलग टीम सीतामढ़ी व शिवहर में छापेमारी में जुटी रही। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुठभेड़ के बाद जांच के लिए मौके पर मजिस्ट्रेट पहुंचे। रेकी में जा रहे थे, जाम देख रुके, सरेंडर को बोला तो की फायरिंग मुठभेड़ में शामिल एसटीएफ के जवान राज कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग एक रेकी में जा रहे थे। बैरिया में देखा कि एक लड़का गोली चलाते बस में घुस गया। उसने अंदर से बस लॉक कर ली। हम लोगों को देख भीड़ बोलने लगी आप लोग उसको मारते क्यों नहीं? तब तक हम लोगों को कुछ जानकारी भी नहीं थी। बस में छिप कर वह फायरिंग कर रहा था। जब सरेंडर के लिए बोला तो मुझ पर फायरिंग कर दी। भीड़ में गोली चलाना मुश्किल था। हम लोग में ज्यादातर सिविल में थे। एसटीएफ जवान सुनील सिंह ने दूसरे बस पर चढ़ कर, जबकि मैंने बस के पीछे जाकर 9 एमएम से बस में छिप कर फायरिंग कर रहे अपराधी से निपटना शुरू कर दिया। तब तक अपराधी बस की सीट के नीचे छिप कर फायरिंग करने लगा। एसटीएफ जवान ने एके-47 से फायर झोंक दिया। कुछ ही देर में बस से फायरिंग थम गई।