नई दिल्ली। टीएलआई
लॉकडाउन के पहले दिन कई राज्यों में शराब की दुकानें खुल गईं। राशन से ज्यादा शराब की दुकानों पर भीड़ लगने से कई जगह पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। दिल्ली, उत्तराखंड से लेकर यूपी तक यही हाल देखने को मिला। शराब की भारी खपत को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब के खुदरा मूल्य पर 70 फीसदी का विशेष कोरोना शुल्क लगाने का फैसला किया है।
लॉकडाउन एक और दो में जहां लोग राशन दुकानों पर नजर आ रहे थे वहीं लॉकडाउन तीन के पहले दिन शराब की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। दिल्ली समेत उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को बल प्रयाग भी करना पड़ा। वहीं दिल्ली सरकार ने शराब की भारी खपत को देखते हुए शराब की एमआरपी पर 70 प्रतिशत का ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार 5 मई से दिल्ली में शराब पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लिया जाएगा। यह शुल्क बोतल पर अंकित एमआरपी का 70 फसीदी होगा। बताया जा रहा है कि यह आदेश मंगलवार से दिल्ली में बेचे जाने वाली शराब पर लागू हो जाएगा। इतना ही नहीं शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि अगर अब हमें पता चला कि कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, तो हमें उस क्षेत्र को सील करना पड़ेगा। फिर सरकार ने जो भी वहां पर रियायतें दी हैं, वह सभी रियायतें वापस ले ली जाएंगी। मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा। वहींं उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, हल्द्वानी समेत कई इलाकों में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ लग गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर कर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। हालांकि कई इलाकों में शराब के लिए बने घेरे में लोग धूप की परवाह किए भी घंटों खड़े रहे। कुछ यही हाल उत्तरप्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला। लखनऊ में भी पुलिस को शराब की दुकान पर लगी भीड़ को काबू करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि लॉकडाउन तीन के पहले दिन राशन की दुकान से ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर देखने को मिली।