सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में जर्जर सड़कों को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला प्रशासन का पुतला फूंका। उन्होंने जर्जर सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की।
इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा की सोनभद्र मे सड़कों का हाल बेहाल है। उरमौरा से राबर्ट्सगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर कीर्ति पाली दोनों रोड पर लोग गिर रहे है। जबकि उसी रोड से शासन प्रशासन और जन प्रतिनिधि आते जाते है, लेकिन आंख मूद. चले जाते है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने वादा किया था की प्रदेश की जर्जर सड़के गड्ढा मुक्त होगी, लेकिन कागजो पर काम दिखाकर धन का बंदरबांट किया गया। स्कूल के बच्चे साईकिल से गिर जाते है. चोट लगती है। मां- बाप परेशान होते है, लेकिन सांसद, विधायक केवल कमीशन मे परेशान है। हिफाजत अली और रवि यादव ने कहा की भाजपा सरकार केवल कागजो पर काम कर रही है और धन का बंदरबांट अधिकारी गण कर रहे है। आम जनमानस से इनका कोई मतलब नही है। जबकि नगर मे चारों तरफ जर्जर सड़के मौत को दावत दे रही है। लेकिन प्रशासन मूक दर्शक है सपा कार्यकर्ता इस बार अगर सोनभद्र मे प्रभारी मंत्री का दौरा होगा तो सपा कार्यकर्ता काला झंडा दिखाकर विरोध करेंगे। इस मौके पर आनंद पटेल, शेरू खां, गोरख यादव, जुनैद अंसारी, मोती कोल, मुन्ना कुशवाहा, हीरा सोनकर, गोपाल गुप्ता, नीरज केसरी, सुदामा विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।