लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की सीबीआई जांच कराने के लिए प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार सुबह शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। पुलिस ने इस प्रकरण में सीबीआई से जांच कराने के लिए कोई आपत्ति नहीं जताई है। पुलिस चाहती है कि इस केस की जांच सीबीआई करे। इस प्रकरण से जुड़ी एफआईआर की कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जरूरी कागजात शासन को प्रेषित किया गया है।
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद तमाम संत-महात्मा पुलिस की कहानी पर विश्वास नहीं कर रहे थे। सभी ने सीबीआई से मामले की जांच कराने की मांग की थी। पुलिस की आत्महत्या की कहानी, सुसाइड नोट के माध्यम से वसीयतनामा तैयार करना, लोगों को हजम नहीं हो रहा था। इस प्रकरण में अखाड़ा परिषद के महंत हरिगिरि ने कहा था कि अमित शाह इस मामले में नजर रख रहे हैं। उनके बयान के कुछ घंटे बाद ही बुधवार रात को मुख्यमंत्री की ओर से इस प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश कर दी गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही प्रयागराज पुलिस भी सक्रिय हो गई। आनन फानन में बुधवार रात में ही एसआईटी के साथ अधिकारियों ने बैठक की और इस प्रकरण से संबंधित कागजात मांगे। रातभर इसकी तैयारी चली। गुरुवार तड़के शासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई। दरअसल किसी मुकदमे की सीबीआई से जांच कराने की संस्तुति करने के बाद सीबीआई जांच कर रही टीम से पूरी रिपोर्ट मांगती है। उस केस की प्रगति रिपोर्ट के अध्ययन के बाद बाद तय होता है कि उस केस की जांच सीबीआई करेगी या नहीं। इसलिए प्रयागराज पुलिस की ओर से विस्तृत रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी गई है।