जौनपुर। आशीष राय
जौनपुर के बदमाश शायद बेखौफ हो गए हैं। सोमवार को बाइक सवार एटीएम लूटने की कोशिश में अंधाधुंध फायरिंग कर गार्ड की हत्या कर दी तो वहीं मंगलवार देर रात पशु तस्करों ने पहले रेलवे क्रासिंग का गेट तोड़ते हुए पुलिस वाहन को टक्कर मार कर फरार हो गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों को कुचलने की भी कोशिश की।
मंगलवार को पुलिस ने उन दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया जिन्होंने एटीएम में रुपये डालने गए कर्मियों पर हमला कर गार्ड की हत्या कर दी। इस घटना के 24 घंटे भी नहीं बीते कि जौनपुर में पशु तस्करों ने पुलिसकर्मियों को ही रौंदने का प्रयास किया। यही नहीं अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार भी हो गए। घटना जलालपुर-थानागद्दी मार्ग पर घटी। जानकारी के अनुसार सिंधौरा वाराणसी कंट्रोल से मंगलवार रात पशु तस्करों के थानागद्दी की तरफ भागने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करने की तैयारी में जुट गई। स्थानीय पुलिस जलालपुर से थानागद्दी की तरफ जा रही थी। लालपुर रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने के कारण पुलिस ने अपनी गाड़ी रोक दी। तभी सामने से आए पिकअप सवार तस्करों ने रेलवे का फाटक तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी कुचलने की कोशिश की। इसमें एक सिपाही भी घायल हो गया। यही नहीं तस्करों ने पिकअप से पुलिस की जीप को भी टक्कर मार दी। हालांकि इस दौरान पिकअप बंद होने के कारण तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप से तीन पशुओं को बरामद कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।