देहरादून। अनीता रावत
बरेली उत्तरप्रदेश के रहने वाला नशा तस्कर रिजवान की करीब एक करोड़ की चल अचल संपत्ति को सीज व फ्रीज करने की स्वीकृति सक्षम प्राधिकरण भारत सरकार से उत्तराखंड एसटीएफ को मिल गई है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में बढ़ते नशे के व्यापार के गिरोह सरगना रिजवान को छह जून को बरेली से गिरफ्तार किया गया था। मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना व उसकी पत्नी तवस्सुम के द्वारा नशे के अवैध व्यापार से अर्जित करीब एक करोड़ की अवैध चल-अचल संपत्ति को पहली बार एनडीपीएस ऐक्ट के तहत विधिक प्रावधान के अंतर्गत पूर्व में सीज व फ्रीज कर सक्षम प्राधिकरण नई दिल्ली को प्रेषित किया गया था। इसे सक्षम प्राधिकरण नई दिल्ली (सचिव स्तर) वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने अपना निर्णय देते हुए अवैध चल अचल संपत्ति को सीज व फ्रीज करने से संबंधित उत्तर प्रदेश के तमाम विभागों को आदेश दिए। एक मोटर साइकिल, स्कूटी, ट्रैक्टर, पांच बैंकों का खाता(जिसमें हजारों रुपये हैं), एक करोड़ 24 लाख की जमीनें आदि चल अचल संपत्ति सीज व फ्रीज के आदेश मिले हैं।