नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शुक्रवार को नवजो सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया। सिद्धू अब कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। राहुल गांधी के 12, तुगलक लेन स्थित आवास पर उनसे मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा कि सभी मुद्दों का समाधान निकाल लिया गया है। बैठक में कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे। सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा, मैंने अपनी चिंताओं से राहुल गांधी को अवगत कराया। सारे मुद्दों को हल कर लिया गया है।
रावत ने कहा कि सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस लेने और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कामकाज फिर से संभालने का विश्वास दिलाया। रावत ने कहा, पार्टी ने सिद्धू से कहा है कि उनकी चिंताओ का ध्यान रखा जाएगा। गौरतलब है कि सिद्धू ने चन्नी सरकार के कुछ अधिकारियों की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक अपने पद से इस्तीफा देने से पार्टी नेतृत्व नाराज था। कई बार आग्रह के बाद गुरुवार को पार्टी के संगठन प्रभारी ने उन्हें मिलने का वक्त दिया था। बैठक के बाद कहा गया था कि शुक्रवार को यह मुद्दा हल हो जाएगा।