नई दिल्ली। टीएलआई
होली के ठीक पहले हरिहरनाथ धाम में काशी सुमेरु पीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती ने पूजा अर्चना की। सनातन धर्म मे होली के महत्व और भगवान विष्णु और शिव की महिमा पर शंकराचार्य ने महत्वपूर्ण जानकारी दी।
बिहार के सोनपुर स्थित श्री बाबा हरिहर नाथ धाम में उत्सव की शुरुआत हो गई है। शनिवार को काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती भी हरिहरनाथ पहुंचे। धाम के सचिव विजय सिंह ने शंकराचार्य का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान पुजारी एवं वैदिक विद्वान भी मौजूद थे। शंकराचार्य ने हरिहरनाथ धाम में पूजा अर्चना किया। शंकराचार्य ने भगवान शिव का पूजन एवं आरती की। धाम सचिव विजय सिंह ने शंकराचार्य को हरिहर नाथ मन्दिर द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर शंकराचार्य ने वैदिक विद्वानों के साथ सनातन धर्म और परंपराओं पर विशेष चर्चा भी की।