लखनऊ। टीएलआई
सीतापुर के रंगनाथ मंदिर में आयोजित चतुर्वेद और अष्टदशा पुराण में काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने श्रद्धालुओं को सनातन परंपरा का बोध कराया।
जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी व्रत जीयर महाराज के सानिध्य में रंगनाथ मन्दिर नैमिषारण्य में आयोजित चतुर्वेद एवम् अष्टादश पुराण का पारायण कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। अष्टदशा पुराण के दूसरे दिन काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में प्रधान यजमान हैदराबाद निवासी काबरा परिवार और अन्य श्रद्धालुओं ने शंकरचार्य का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं को संबोधित प्रवचन करते हुए शंकराचार्य ने सनातन धर्म और परंपरा के बारे में बताया।
इसके बाद आयोजित धर्म सभा में श्रद्धालुओं और भक्तों को शंकराचार्य ने आशीर्वचन एवम् मार्गदर्शन प्रदान किया।