मुंबई। टीएलआई
वह खुद भी एक अदाकारा थी। वो बड़े शायर की पत्नी भी थी। मशहूर अभिनेत्री और मशहूर कैमरामैन की मां भी थी। वह थी कैफी आजमी की पत्नी और शबाना आजमी की मां शौकत कैफी आजमी। शुक्रवार को शौकत आजमी की लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया। निधन के समय शौकत की बेटी और मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी मौजूद थी। बुजुर्ग थिएटर व फिल्म अदाकारा शौकत कैफी आजमी के निधन से फिल्मी दुनिया के साथ ही उनके पैतृक गांव आजमगढ़ के मिजवां में भी शोक की लहर छा गई।
शौकत आजमी ने एमएस सथ्यू की ‘गर्म हवा’ और मुजफ्फर अली की ‘उमराव जान’ तथा सागर सरहदी की ‘बाजार’ बेहतरीन अभिनय किया है। शौकत के जानकार बताते हैं कैफी और शौकत की मुलाकात एक मुशायरे में हुई थी और यहीं से शुरू हुआ दोनों के बीच प्रेम की दास्तां। जब कैफी कॉलेज की लड़कियों से घिरी थी तो शौकत ने दूसरे शायर से ऑटोग्राफ ले लिया। यह नगवार गुजरी कैफी को। जब वह उनसे ऑटोग्राफ लेने पहुंची तो तंज में ही सही एक बेहतरीन शायरी कैफी ने शौकत के लिए की। फिर एक प्रेम का बीज अंकुरित हुआ और धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा। शौकत पूरी शिद्दत से कैफी की आखिरी सांस तक उनके साथ रहीं। यह अलग बात है कि कैफी के निधन के बाद फिर कभी आजमगढ़ की मिजवां नहीं लौंटी। इंडियन पीपल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की सांस्कृतिक शाखा प्रोग्रेसिव राइटर्स एसोसिएशन से जुड़ी शौकत अली के बारे में एक किस्सा और भी है। कहते हैं शौकत ने हैदराबाद के एक मुशायरे में कैफी की मशहूर नज्म ‘औरत’ को सुनने के बाद अपनी मंगनी तोड़कर उनके सामने निकाह का प्रस्ताव रखा था। जिसे कैफी ने स्वीकार कर लिया। उसके बाद से बेग़म शौकत कैफी ने उनका हर स्थिति में साथ दिया। कैफ़ी ने भी अपनी बीबी को प्रेरणा मान कर कई नज्में कहीं,जो चर्चा में रहीं।