देहरादून। अनीता रावत
देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सात कश्मीरी छात्र छात्राओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। रुड़की स्थित क्वांटम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों ने इंस्टाग्राम पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की थी। इस पर कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्र-छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया और जांच शुरू कर दी थी, जिस समय इन कश्मीरी छात्र छात्राओं ने देश के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उस समय हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में हंगामा करते हुए छात्र छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस संबंध में एस ओ संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर फईम फारुख भट्ट, मोहम्मद आकिब रियाज, सलमान खान, छात्रा फरहाना, महोसब अयूब, छात्रा अनीशा खलील, छात्रा अरूज यूनुस खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात नवनीत सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।