देहरादून। अनीता रावत
बदरीनाथ की पहाड़ियों पर इस सीजन का पहला हिमपात हुआ है। यहां नीलकंठ और नर नारायण पर्वत पर जमकर हिमपात हुआ है। इससे बदरीनाथ में ठंड भी बढ़ गई है।
वहीं पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी भी शुरू हो गई है। मुनस्यारी की चोटियों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मौसम खुलने के बाद बर्फ से लकदक चोटियों का नजारा देखते ही बन रहा है। बर्फ से ढकी चोटियां अब साफ नजर आने लगी हैं, जो पर्यटन नगरी की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। बर्फबारी के साथ ही मुनस्यारी में ठंड ने दस्तक दी है। दो दिन में ही यहां का तापमान 7 डिग्री लुढ़क गया है।
सोमवार रात बदरीनाथ में नीलकंठ और नर नारायण पर्वत पर जमकर हिमपात हुआ। मंगलवार को धूप खिलने पर बर्फ से आच्छादित पहाड़ों की खूबसूरती देखते ही बनी। यहां इस सीजन में साल का पहला हिमपात हुआ है। इससे बदरीनाथ में ठंड भी काफी बढ़ गई है, हालांकि दिन के समय धूप खिलने से मौसम सुहावना रहा। अभी यात्रा स्थगित है, पर बदरीनाथ धाम में रह रहे स्थानीय लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। उधर मुनस्यारी के पंचाचूली, हसंलिंग, राजरंभा, नंदा देवी और त्रिशूल समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। चोटियां बर्फ से लदलक हो गई हैं, जिससे पर्यटन नगरी का मौसम खुशनुमा हो गया है। बर्फबारी के साथ ही चोटियों से कोहरा छंट गया, जिससे बर्फ से पटी यें चोटियां साफ नजर आने लगी हैं। मुनस्यारी से इन चोटियों का अद्भुत नजारा साफ देखा जा सकता है। वहीं, बर्फबारी के बाद निचले इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। चोटियों में बर्फबारी के बाद मुनस्यारी में पारा लुढ़क गया। दो दिन पूर्व मुनस्यारी का अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री था। मंगलवार को यहां का अधिकम तापमान 17 तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पहुंच गया है। मानसूनकाल में मुनस्यारी के भेड़पालक भेड़ के साथ बुग्यालों में प्रवास पर जाते हैं। लास्पा, ल्वा, दुंग, गोपीढुंगा, ब्रिजगंगा, नंदा देवी बुग्याल भेड़पालकों का डेरा रहता है। मुनस्यारी, शामा, लीती, गोगिना, नामिक सहित विभिन्न हिस्सों के 150 से अधिक भेड़पालक 15 हजार भेड़ के साथ इन बुग्लायों में पहुंचते हैं। अब यहां बर्फबारी शुरू होने के बाद भेड़पालक का नीचे की तरफ वापस लौटना शुरू हो गया है।