जोहानिसबर्ग।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ शिकंजा कसने लगा है। सोमवार को भ्रष्टाचार के मामले में जुमा के खिलाफ सुनवाई शुरू हो गई। एक अन्य मामले में अदालत की अवमानना को लेकर जेल की सजा सुनाए जाने के एक हफ्ते बाद जुमा के खिलाफ यह सुनवाई शुरू हुई है। भ्रष्टाचार का मामला जुमा के अदालत की अवमानना के मामले से अलग है। जुमा पर आरोप है कि 2009 से 2018 के दौरान राष्ट्रपति पद पर रहते हुए वह भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे और जांच के लिए एक समिति के समक्ष उपस्थित होने के अदालत के आदेश का पालन नहीं किया।
बता दें कि जुमा पर 1999 में देश के विवादास्पद हथियार सौदे से जुड़े फ्रांसीसी हथियार निर्माता थेल्स से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि जुमा के वकील वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो रही सुनवाई को स्थगित करने की मांग कर सकते हैं ताकि वह भौतिक रूप से अदालत में पेश हो सकें। इस महीने की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति को जेल में बंद किए जाने के बाद उनके गृह प्रांत क्वाजुलू नटाल और गौटेंग में व्यापक अशांति फैल गई थी। इस दौरान कम से कम 212 लोगों की मौत हो गई और 2500 से अधिक लोगों को चोरी एवं तोड़फोड़ के आरोपों में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के सहयोग के लिए 2500 सैनिकों की तैनाती के बाद कानून-व्यवस्था बहाल की जा सकी थी।