लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर महामानव थे, जिनके सपनों को साकार करने का कार्य डबल इंजन की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग समाज को बांटकर देश को कमजोर करने का कार्य कर रहे हैं। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। मुख्यमंत्री बुधवार को बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर यहां भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में जहां कहीं भी जब किसी दबे कुचले समाज की आवाज को बुलंद करने की बात आती है, तो लोगों के मन में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का नाम अनायास ही आ जाता है। बाबा साहब ने कहा था कि हम सभी सबसे पहले व अन्त में भारतीय हैं। उन्होंने बिना झुके व बिना डिगे भारत और भारतीयता के लिए कार्य किया। यही कारण है कि पूरे देश में बड़ी संख्या में बाबा साहब डा. आम्बेडकर से जुड़े स्मारक हैं।उन्होंने आंबेडकर महासभा परिसर में स्थापित तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा डा. आंबेडकर के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर केवल लखनऊ में ही कार्यक्रम नहीं हो रहा है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद के सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व अन्य संस्थाओं में इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए शासनादेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बाबा साहब डा. आंबेडकर के सपनों को साकार करने की दिशा में अनेक कार्यक्रम चला रही है। प्रदेश सरकार प्रत्येक गरीब, दलित और वंचित के साथ खड़ी है। प्रदेश में पहले मुसहर, थारू, वनटांगिया, कोल, अहरिया तथा सहरिया आदि जनजातियों की आवाज दबा दी जाती थी। यह जनजातियां सीमित क्षेत्र में निवास करती हैं जबकि बाबा साहब ने उनके उत्थान के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही थी। इन समुदायों को 70 वर्षों तक वोट देने का अधिकार तक नहीं था। मुसहर, कोल, भील, सहरिया व अहरिया आदि प्रत्येक दलित और वंचित समुदाय को पक्का मकान, जमीन का पट्टा, शौचालय, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, पेंशन, निःशुल्क राशन आदि सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य किया गया।