
महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी में नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनांक 29 मार्च 2025 को महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और गंगा नदी के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा द्वारा किया गया। अपने संबोधन में छात्राओं को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि “गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और जीवन रेखा है। स्वच्छता न केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। हमें इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।”
कार्यक्रम के अंतर्गत दो प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया—प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्राओं की पर्यावरण, गंगा नदी, जल संरक्षण एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी का परीक्षण किया गया। सभी प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान – बबीता चिलवाल
द्वितीय स्थान – करिश्मा जलाल
तृतीय स्थान – जिया जोशी
भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने “गंगा संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान का महत्व” विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्राओं ने अपने वक्तव्य में गंगा नदी के प्रदूषण, उसके दुष्प्रभाव, सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और आम नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के ज्ञान, अभिव्यक्ति कौशल और प्रस्तुति को ध्यान में रखते हुए विजेताओं का चयन किया।
प्रथम स्थान – सौम्या मिश्रा
द्वितीय स्थान – कल्पना पंत
तृतीय स्थान – अंजली
प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉ0 गीता पंत और डॉ0 रेखा जोशी रहे जिन्होंने निष्पक्ष रूप से प्रतिभागियों के प्रदर्शन का आकलन किया। कार्यक्रम का संचालन भी डॉ0 गीता पंत द्वारा किया गया।
नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में जल संसाधनों के संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि “यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बना ले, तो देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अधिक समय नहीं लगेगा।”
इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक शिक्षकगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, डॉ0 फकीर सिंह, डॉ0 हिमानी, डॉ0 प्रभा साह, डॉ0 मंजरी, डॉ0 रुचि रजवार आदि शामिल थे।