वाराणसी, राजेंंद्र तिवारी। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में आयोजित रन फॉर यूनिटी में विद्यालय के खिलाड़ियों, छात्रों और शिक्षकों ने दौड़ लगाई। देश की एकता और अखंडता पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य डॉ. सीबीपी वर्मा ने सरदार पटेल की जीवन दर्शन के बारे में छात्रों को बताया। इस दौरान प्राचार्य ने दौड़ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में बुधवार को देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी में स्कूल के सभी खेलों के खिलाड़ियों के अलावा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य डॉ. सीबीपी वर्मा ने पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को न सिर्फ एकजुट किया बल्कि एकता के धागे में भी पिरोया। पटेल की दूरदृष्टि से ही अंग्रेजों की फूट डालो की नीति कारगर नहीं हुई और जितने भी राजवाड़े थे सबका भारत में विलय हुआ। प्रार्थना सभा के सभी कार्यक्रम पटेल के जीवन तथा राष्ट्रीय एकीकरण में उनके अभूतपूर्व योगदान को समर्पित रहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य वर्मा ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। इस मौके पर अभिषेक त्रिपाठी, मनिंद्र सिंह, भरत शुक्ला, केएन तिवारी, आदि मौजूद थे।