नई दिल्ली। अर्पणा पांडेय
पत्रकारों से लेकर राजनेताओं तक का मोबाइल हैक कराने वाला पेगासस जासूसी कांड को लेकर बुधवार को संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ। संसद में पेगासस पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने ‘खेला होबे’ के नारे लगाए।
पेगासस जासूसी कांड, कृषि बिल और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दल सरकार को घेरने के लिए एकजुट हो गए हैं। इसको लेकर लोकसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा में खेला होबे का नारा दिया और पेगासस पर चर्चा की मांग की। राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पेगासस के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया है। पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया कि वह इन मुद्दों पर सदन में चर्चा करवाने से पीछे नहीं हटेंगे। सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम महंगाई, पेगासस और किसानों के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करना चाहते। हम सदन में चर्चा चाहते हैं। इस मामले में विपक्षी दलों का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है।गौरतलब है कि 19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन जासूसी कांड और अन्य मुद्दों को लेकर दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है। विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा।