सोनभद्र में बारिश से सड़के जलमग्न, कई घरों में भरा पानी

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में शुक्रवार की शाम से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। यही नहीं कई स्थानों पर लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। राबर्ट्सगंज के इमिरती गांव के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर लबालब पानी भरा हुआ है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है।


सोनभद्र जिला मुख्यालय व आसपास के इलाकों में शुक्रवार की देर शाम से झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। यहीं नहीं शनिवार की सुबह 10 बजे तक बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी। बारिश के कारण जिला मुख्यालय व आसपास के इलाकों में खेतों में लबालब पानी भर गया। राबर्ट्सगंज के धर्मशाला चौक, मेंन चौक आदि स्थानों पर जलजमाव हो गया। राबर्ट्सगंज के इमिरीति कालोनी के पास वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर भी बारिश का पानी लबालब भर गया। वही उरमौरा गांव में कई घरों में पानी घुस गया। इससे लोगों की काफी क्षति हुई है। इसके साथ ही जिले में जगह जगह लगातार हो रही बारिश के कारण कई कच्चे घर भी गिर गए। हालांकि बारिश से अभी तक जान-माल का कोई मामला सामने नहीं आया है। वही बभनी के चैनपुर पुनर्वास मे ग्रामीणों के आने जाने वाली कच्ची सड़क पर बनी पुलिया बारिस के पानी से बह गयी। इस कारण ग्रामीणों का आने जाने मे समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विकास खण्ड बभनी के चैनपुर ग्राम पंचायत के पुनर्वास टोला के अलियार नाला पर वर्षो पुरानी बनी सड़क पर बनी पुलिया बुधवार की रात बारिस मे बहने लगा और गुरूवार की रात की बारिस मे पुलिया पुरी तरह बह गया।चैनपुर के रहवासी अरविंद कुमार ,शत्रुघ्न, संतोष कुमार, विनोद कुमार ,द्वादश प्रसाद, संजय कुमार, अशोक कुमार ,कमलेश कुमार ,राम जन्म ,मिथिलेश ,प्रदीप कुमार, विजय कुमार ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की माग की है। ग्रामीण और बच्चो को अब नाले से होकर गुजरना पड रहा है।ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से पुनर्वास टोला मे जाने के लिए कोई रास्ता नही बचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *