लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
अपने विधानसभा क्षेत्र गौरीगंज (अमेठी) में दो जर्जर सड़कों का पुननिर्माण नहीं होने से क्षुब्ध समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश सिंह ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह लखनऊ में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे।
रविवार को सुबह वह विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के आवास पर जाकर उनसे मिले और अपना इस्तीफा सौंप दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राकेश सिंह गंभीरता से अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सदन व उसके बाद उठाते रहे हैं। जहां तक इनके इस्तीफे को स्वीकार करने की बात है तो वह विधानसभा नियमावली के हिसाब से निर्णय लेंगे। राकेश सिंह का कहना है कि उनके क्षेत्र में कादूनाला थौरी मार्ग व मुसाफिरखाना-पारा मार्ग भी अति जर्जर हालत में हैं।
उन्होंने 31 अक्तूबर सुबह 11 बजे तक इसका काम न शुरू कराने पर इस्तीफा देने का ऐलान किया था। राकेश सिंह इस्तीफा देने के बाद अपने समर्थकों के साथ जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचे और सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ धरना दिया।