वाराणसी। केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में शुक्रवार को 75 वें गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से देशभक्ति का संचार किया।
केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि व केवि के प्राचार्य डॉ. चन्द्र भूषण प्रकाश वर्मा ने झंडारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में लोकतंत्र में छात्रों की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि वर्मा ने कहा कि गणतंत्र को सुदृढ रखने में सबकी सम्मिलित प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज भी चांद पर पहुंच गए हैं और सूर्य की ओर बढ़ रहे हैं यह हमारे गणतंत्र की शक्ति को प्रदर्शित करता है।
उप प्राचार्य अभिषेक त्रिपाठी ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि परिश्रम और आत्मविश्वास से मंजिल को पा सकते हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं इससे भी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। समारोह में जहां प्राथमिक वर्ग के छात्रों ने झंडा ऊँचा रहे हमारा गीत गाकर देशभक्ति का संचार किया तो वहीं ‘जुग जुग जिवै हिंद दा आसियां’ पर छात्राओं की पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मोह लिया। इस दौरान छात्रों के जय हिन्द एवं वन्दे मातरम उद्घोष से प्रांगण गुंजायमान हो गया। छात्राओं ने ‘भाग फिरंगी भाग’ गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। छात्राओं ने योग की विभिन्न मुद्राओं का संगीतमय प्रस्तुति भी दी। शिक्षक केएन तिवारी ने ओजस्विता से परिपूर्ण भाषण दिया। इसके अलावा श्रेया प्रसाद ने ‘गणतंत्र की सार्थकता’ पर हिंदी में और ‘ गणतंत्र में बसता है हिन्दुस्तान’ दिव्या यादव ने अंग्रेजी में भाषण दिए। निधि यादव ने ‘माँ धरती’ पर काव्य पाठ किया। इससे पहले मुख्य अतिथि का स्काउट गाइड कलर पार्टी तथा एनसीसी कैडेट्स के संयुक्त बैंड से स्वागत किया। सीसीए इंचार्ज एचएन त्रिपाठी, खेल शिक्षक मनिंद्र सिंह, एनसीसी इंचार्ज इमरान अंसरी ने मंच व्यवस्था, अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। इस मौके पर विपिन गुप्ता, एम हसन, भरत शुक्ला, पंकज शर्मा आदि ने भी समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।