नई दिल्ली। टीएलआई
बसपा सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने अपने साथी युवक के साथ सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को जलाने की कोशिश की। आत्मदाह से पहले दोनों ने फेसबुक लाइव कर सांसद पर आरोप लगाए।
दिल्ली में सोमवार दोपहर में सुप्रीम कोर्ट के सामने युवक-युवक युवती ने पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि आसपास के लोगों ने आग बुझाकर झुलसे युवक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। आग लगाने से पहले दोनों ने यूपी के बसपा सांसद एवं पुलिस अधिकारियों पर उत्पीड़न करने को कारण बताया है। जानकारी के अनुसार युवक वाराणसी और युवती बलिया की रहने वाली है।
सूत्रों के अनुसार आग लगाने से पहले युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से करीब 12 बजे फेसबुक लाइव के लिए लागइन किया। करीब साढ़े दस मिनट के लाइव में पहले युवती ने करीब ढाई मिनट तक बसपा सांसद पर मुकदमे से लेकर अपने उपर दर्ज हुए मुकदमे के बारे में जानकारी दी। साथ ही सभी लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। इसके बाद युवक ने खुद फेसबुक लाइव के जरिए अपनी बात रखनी शुरू कर दी। फेसबुक लाइव करते हुए लगतार वे चहलकदमी करते रहे। फिर वीडियो के आखिर में युवक पेट्रोल से भरी बोतल खुद पर उड़ेलते और आग लगाते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में दोनों की चीखें और लोगों का उनकी तरफ दौड़ने की आवाज भी स्पष्ट तौर पर सुनाई दे रही थी। बताया जा रहा है कि आत्मदाह से पहले वह कुछ देर तक इधर उधर घूमते रहे। फिर उन्होंने अपने पास बैग में रखी पेट्रोल भरी बोतल निकाली और खुद पर उड़ेल कर आग के हवाले कर दिया। मौके पर सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी के जवानों एवं अधिकारियों ने जब आग की लपटों से घिरे युवक युवती को देखा तो तुरंत बचाने केलिए दौड़ पड़े। उन्होंने झाड़ू और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों के कम्बल की सहायता से आग पर काबू किया। इसके बाद दोनों को एम्बुलेंस से आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार युवक 65 और युवती 90 फीसद तक झुलस गई है। डीसीपी दीपक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सबूत आदि जमा किए। साथ ही युवक-युवती के सामान को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल दोनों घायलों के बयान नहीं लिए जा सके थे इसलिए अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।