लखनऊ । प्रिया सिंह
आम चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को महागठबंधन का ऐलान कर दिया। दोनों दलों के प्रमुख नेताओं ने इसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच अब तक बनी दिलों की दरार पाटने का जिम्मा उठा लिया। इस क्रम में सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव कल से फिरोजाबाद जिले की टुंडला विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। करीब तीन दिन के दौरे में रामगोपाल सपा के साथ-साथ बसपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उनमें आम चुनाव के लिए जोश फूंक सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रामगोपाल यादव अगले तीन दिन तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। रविवार को वह अमान, मोईद्दीनपुर, तिलोकपुरा और नारखी ईदगाह इलाके में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान वे सपा और बसपा की सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच अब तक छिड़ी सियासी जंग खत्म कर आम चुनाव के लिए एकता का पाठ पढ़ाएंगे।