चंदौली।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग जारी रखेगा और आतंकवाद का खात्मा करके ही दम लेगा। उन्होंने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी पर देश को गर्व है। राजनाथ ने शनिवार को चंदौली जिले के चकिया तहसील के सोनहुल गांव में सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी। राजनाथ सिंह ने मंच से शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद चंदौली जिले के चकिया में 66 हेक्टेयर में बनने वाले सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखी। इसके बाद राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद की निर्णायक जंग लड़ेगा। इस वक्त दुनिया के अधिकांश देश आतंकवाद से पीड़ित है। सभी देशों को आतंकवाद से निजात चाहिए। भारत को आतंकवाद पर दुनिया के देशों का समर्थन मिला है। जरूरत पड़ने पर भारत दूसरे की जमीन से भी आतंकवाद का सफाया करेगा और ऐसा करने में हमारी सेना सक्षम है।
राजनाथ ने कहा कि भारत अब आतंक को जड़ से खत्म करेगा। अभिनंदन वर्धमान के लिए राजनाथ सिंह ने कहा कि अभिनंदन की बहादुरी पर देश को गर्व है। पुलवामा हमले पर बोले कि सेना की बहादुरी और शहादत को देश और देश की जनता याद रखेगी।