लखनऊ। सीमा तिवारी
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग के अनुसार दो मार्च को पश्चिमी उ.प्र.और तीन मार्च को पूरे प्रदेश में बदली-बारिश का सिलसिला चलेगा। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। चार मार्च को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी अफगानिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ विकसित हुआ है। इसके असर के चलते पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान के साथ पश्चिमी उ.प्र. में शनिवार दो मार्च को बारिश होगी- कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। तीन मार्च को पूरे प्रदेश में बारिश होने के आसार बन रहे हैं जबकि चार मार्च को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। बताते चलें कि बीते फरवरी माह में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कई बार प्रदेश का मौसम खराब हुआ, बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिससे गेहूं, चना, मटर, सरसों व आम की तैयार होती फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अब मौसम में इस नए बदलाव से किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है।