लखनऊ । प्रिया सिंह
यूपी के कई शहरों में गुरुवार सुबह ही नामी डॉक्टरों और पैथालॉजिस्ट के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी शुरू की। दर्जन भर से अधिक डॉक्टरों-पैथालॉजी सेंटरों, नर्सिंग होम पर छापेमारी चल रही है। इसमें लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़ जैसे शहरों में आयकर टीमों ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। आयकर विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर जांच अमरेंद्र कुमार ने बताया कि खातों में हेराफेरी, बेनामी रसीदें, हिसाब किताब में गड़बड़ी पर कार्रवाई चल रही है।
आयकर विभाग ने यूपी के डॉक्टरों पर इतनी बड़ी संख्या में और एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार की है। इन सभी डॉक्टरों के निजी नर्सिंग होम और अस्पताल हैं। आयकर सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों और नर्सिंग होम-अस्पतालों में कैश लेनदेन, खातों में हेराफेरी और टैक्स चोरी जैसे मामलों की सूचना के बाद कार्रवाई की गई है। शुरुआती जांच में ही कई डॉक्टरों के यहां से करोड़ों रुपये टैक्स हेराफेरी के मामले सामने आने लगे हैं। वहीं कई डॉक्टरों के पास बेनामी संपत्तियों के डीड कागजात आदि भी बरामद हुए हैं। इनकी पड़ताल की जा रही है।