अभिनंदन की घर वापसी पर उत्तराखंड में जुलूस और आतिशबाजी

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राष्ट्रीय हरिद्वार

देहरादून/हल्द्वानी/कोटद्वार/पौड़ी। अनीता रावत


भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की सकुशल देश वापसी पर शहरों में विभिन्न संगठनों ने खुशी जताई और जुलूस निकाला। भारत मां के जयकारों के साथ ही मिठाई बांटकर आतिशबाजी। इसके साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर की बधाई दी।


देहरादून में भाजपा, भारतीय अंत्योदय पार्टी, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, शिवसेना के साथ ही विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में जुलूस निकाला। साथ ही विंग कमांडर अभिनंदन के घर वापसी पर एक दूसरे को मिठाई बाटी और जमकर आतिशबाजी की। साथ ही भारतीय सेना के जयकारे लगाए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजे। इसके अलावा आतंकवाद को जड़ से मिटाने का सभी ने संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान डर गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर वहां पल रहे आतंकवादियों को खत्म किया है उससे दुनिया को समझ में आ गया है कि भारतीय सेना किसी भी युद्ध में अहम भूमिका निभा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान डरा सहमा हुआ है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के कारण ही हम सुरक्षित है।


भारतीय अंत्योदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवीर तलवार ने कहा कि भारतीय सेना के जांबाज जवानों के कारण ही आज हम सुरक्षित हैं। वहीं पवन तलवार ने कहा कि जिस तरह से सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। उससे पाकिस्तान डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह विश्व की एकजुटता ही है कि पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को स कुशल भारत वापस भेजा। जितेंद्र तलवार ने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस से हम सुरक्षित है और हमें विश्व में अलग पहचान दिलाता है। इधर, ॠषिकेश में विंग कमांडर अभिनंदन के कुशल लौटने पर कार्यकर्ताओं ने जुलूस के साथ जयकारे लगाए। इस जुलूस में बच्चे वृद्ध, महिलाएं और सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। इस मौके पर पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट, सुधा असवाल, सुमित थपलियाल, उमादत्त डंगवाल, कुसुम अग्रवाल, प्रीति, सुमन त्यागी आदि शामिल रहे। इसके अलावा कांग्रेसियों ने भी जुलूस निकालकर मिठाई बांटी और आतिशबाजी की। इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव एकांत गोयल, एनएसयूआई नेता जितेंद्र पाल, जिला महासचिव राजेंद्र गैरोला, पार्षद देवेंद्र प्रजापति आदि ने भारत माता के जयकारे लगाए।

कोटद्वार में भी विभिन्न संगठनों ने नारेबाजी की और खुशी जताते हुए आतिशबाजी छोड़ी। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह देश का मान है कि भारतीय जवान सकुशल देश लौट आया। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था लेकिन इस बार ऐसा हुआ है कि भारतीय जवान पाकिस्तान से सकुशल लौट आया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई और आतिशबाजी छोड़ी। इनके अलावा पौड़ी में भी विभिन्न संगठनों ने भारतीय सेना के समर्थन में जयकारे लगाए और जुलूस निकाला। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए आतिशबाजी छोड़ी। हल्द्वानी में भी विभिन्न संगठनों ने जुलूस निकाला और आतिशबाजी छोड़ी। इसमें प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ ही व्यापारियों ने चौक बाजार में तिरंगे के साथ भारत माता के जयकारे, वंदे मातरम के जयकारे लगाए। जुलूस में अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष गुरु चरण सिंह प्रिंस, देवेश अग्रवाल, मनिंदर सिंह आदि शामिल रहे। एक समाज सेवा समाज के अध्यक्ष जीवन कुमार साहू, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विजयी जुलूस निकाला और आतिशबाजी कर मिठाई बांटी भीमताल में भी भाजपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी शरद पांडे आदि कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इनके अलावा काठगोदाम, नैनीताल, भवाली, रामनगर आदि शहरों में भी जुलूस निकाले गए और वंदे मातरम के साथ भारत माता के जयकारे लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *