अर्पणा पांडेय
आम चुनाव को लेकर पूरे देश में सियासी बिसात बिछ गया है। लेकिन अभी तक वाराणसी में दलों ने अपने पत्ते नहीं खोले, सिवाय भाजपा के। पिछले बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से देश का प्रतिनिधित्व करने की ताल ठोक रहे हैं। तो वही प्रियंका गांधी ने साफ शब्दों में कह दिया कि यदि वाराणसी से पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं।
देश के सबसे हॉट सीट वाराणसी में 19 मई को मतदान होने हैं। इसके लिए 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।लेकिन अभी तक भाजपा का अलावा किसी और दल ने अपने प्रत्याशी नहीं उतरे। ऐसे में सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चाएं होने लगी। यहना तक कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी कहा की प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इस बयान के आने के बाद पूरे देश में मोदी बनाम प्रियंका की चर्चा होने लगी थीं। लेकिन सियासी जानकर इसे सिर्फ शिगूफा मान रहे थे। लेकिन जब एक जनसभा में प्रियंका गांधी ने खुद स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इसकेबाद यह साफ हो गया कि वाराणसी में चुनाव मोदी।बनाम प्रियंका ही सकता है। खास बात यह कि अब तक न खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने, पार्टी अध्यक्ष राहुल ने, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने, न ही उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कभी इस सवाल पर ये कहा कि नहीं, ऐसा होने नहीं जा रहा। खारिज न करना भी स्वीकारोक्ति का इशारा माना जा सकता है।