हल्द्वानी की प्राचार्य विमेन लीडर्स समिट में करेंगी प्रतिभाग

उत्तराखंड लाइव नैनीताल राज्य समाचार

इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नई दिल्ली द्वारा आयोजित विमेन लीडर्स: शेपिंग अकादमिक एक्सीलेंस फॉर विकसित भारत @2047 में प्रतिभाग करेंगी। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 फकीर सिंह ने बताया कि आगामी 13 नवम्बर को यूजीसी द्वारा उच्च शिक्षा में महिला नेताओं हेतु नई दिल्ली में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा को नामित किया गया है। प्राचार्य प्रो0 आभा शर्मा ने बताया कि हमारे देश के प्रधान मंत्री जी ने 2047 तक देश को एक विकसित देश में बदलने के लिए एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण “विकसित भारत” की रूपरेखा तैयार की।

इसका उद्देश्य भारत को तकनीकी, आर्थिक, सामाजिक और वातावरणीय रूप से समावेशी राष्ट्र के रूप में नया रूप देना है। एकेडमिक में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुऐ इस विकसित भारत की संकल्पना को प्राप्त करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से प्रो0 नीता बोरा शर्मा, प्रो0 बीना पाण्डेय, वित्त नियंत्रक और प्रो0 शुचि बिष्ट भी प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्राचार्य को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *