लखनऊ। प्रिया सिंह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 27 फरवरी को जनसभा कर लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री यहां मुंशीगंज स्थित एचएएल के कोरवा डिवीजन के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इससे पहले मोदी गोरखपुर में भाजपा के किसान मोर्चा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर 24 फरवरी को किसान प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। अमेठी में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं कांग्रेसियों के बीच पीएम की जनसभा को लेकर खलबली मच गई है। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार अमेठी आ रहे हैं। इससे पहले वह लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में भी पहली बार 16 दिसम्बर को आए थे। उस समय वह रायबरेली के लालगंज स्थित माडर्न रोल फैक्ट्री का शुभारम्भ करने आए थे। इस मौके पर उन्होंने लालगंज में सभा की थी।